• 29/03/2024 1:53 am

पिथौरागढ़ : गुलदार ने महिला को मौत के घाट उतारा, 4 बच्चे हुए अनाथ |

आए दिन पहाड़ में गुलदार के हमले बढ़ते जा रहे हैं जिससे पहाड़ के लोग डरे हुए हैं वर्तमान में उत्तराखंड में कोई ऐसी जगह नहीं बची जहां गुलदार ने किसी व्यक्ति पर हमला ना किया हो, ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है पिथौरागढ़ के देवलथल तहसील का जहां हराली गांव में गुलदार ने एक महिला को मौत के घाट उतार दिया 40 वर्षीय खीमा देवी अन्य महिलाओं के साथ जंगल में घास काटने गई थी तभी गुलदार ने अचानक खीमा देवी पर हमला कर दिया और उसका गला दबोच लिया साथ की महिलाओं ने बहुत शोर मचाया लेकिन गुलदार ने खीमा देवी को नहीं छोड़ा , गुलदार के चले जाने के बाद महिलाएं खीमा देवी के पास पहुंची तब तक खीमा देवी की मृत्यु हो चुकी थी |

महिलाओं ने तुरंत गांव के लोगों को यह घटना बताई ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग और पुलिस विभाग को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|खीमा देवी की मौत के बाद उसके चार बच्चे अनाथ हो गए है, गांव के लोगों ने बताया कि खीमा देवी का पति पिछले कई सालों से लापता है और वह घर वापस नहीं आया, अब चारों बच्चे अनाथ हो गए हैं खीमा देवी के 4 बच्चे हैं जिसमें बड़ी बेटी डिग्री कॉलेज में पढ़ती है और एक इंटर में है और दो छोटे बेटे हैं अब बड़ी बेटी ही इन बच्चों का सहारा है ग्रामीणों ने सरकार से इन बच्चों के लिए मुआवजे की बात की है अब देखते हैं सरकार इन बच्चों की क्या सहायता करती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *