7 मार्च से शुरू हो रही है एक दिवसीय पांच मैचों की सीरीज जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम में पिथौरागढ़ की थल निवासी श्वेता वर्मा का चयन हुआ है यहां मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ है |
श्वेता वर्मा विकेटकीपर और बल्लेबाज है और यह मैच मिताली राज की कप्तानी में खेलेंगी आपको बता दें कि यहां उत्तराखंड की तीसरी महिला खिलाड़ी हैं जो कि भारतीय टीम के लिए खेलेंगी इससे पहले एकता और मानसी भी भारतीय टीम के लिए खेल चुकी हैं |
श्वेता वर्मा की मां आंगनबाड़ी में काम करती है और इनके पिता मोहनलाल की पहले ही मृत्यु हो चुकी है साथ ही इनके भाई की थल मे दुकान है | पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है |