पौड़ी गढ़वाल के खिरसू ब्लाक के ग्राम पंचायत पोखरी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां 6 साल पहले मर चुके व्यक्ति को मनरेगा की मजदूरी मिल रही है और यहां मुर्दा ले रहा है सरकारी योजनाओं का लाभ और यह लाभ दिलाया है पौड़ी के पोखरी ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान नरेंद्र प्रसाद मंगाई ने |
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी पौड़ी ने पूर्व प्रधान नरेंद्र प्रसाद मंगाई को 15 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है अगर वहां 15 दिनों के अंदर जवाब नहीं देंगे तो उन पर पंचायती राज अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी ,यहां खुलासा डीपीआरओ एमएम खान ने किया एमएम खान ने जानकारी दी कि पूर्व प्रधान ने मनरेगा मे एक ऐसे व्यक्ति को सरकारी योजना का लाभ दिया है जो व्यक्ति 6 साल पहले ही मर चुका है, मर चुके व्यक्ति को 10 दिनों का 1740 रुपए का भुगतान किया गया है जबकि साल 2011 में इस व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी साथ ही पूर्व प्रधान ने एक होमगार्ड को भी मनरेगा का लाभ दिया है |
डीपीआरओ ने बताया पूर्व प्रधान के खिलाफ जांच की जा रही है और उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे को दे दी गई है जिलाधिकारी ने 15 दिन का समय दिया है पूर्व प्रधान को अगर वह कोई जवाब नहीं दे पाएंगे तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी |