• 02/12/2024 2:20 pm

पौड़ी गढ़वाल: छात्रों का वाहन खाई में गिरा 1 की मौत 11 घायल, लैंसडौन में सेना भर्ती की परीक्षा थी |

मैक्स वाहन से 12 छात्र भर्ती की लिखित परीक्षा देने थैलीसैण से लैंसडाउन आ रहे थे तभी अचानक एक दर्दनाक हादसा हो गया और मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया जिसमें एक की मौत हो गई और 11 छात्र घायल हो गए |

आपको बता दें आज रविवार को लैंसडाउन में थल सेना भर्ती की लिखित परीक्षा है इसी परीक्षा को देने शनिवार शाम को 12 छात्र थैलीसैण से लैंसडाउन मैक्स वाहन से निकले थे करीब 6:30 बजे लैंसेडौन जयहरीखाल मोटर मार्ग में झारापानी के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया और मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया गाड़ी करीब 300 फीट नीचे गहरी खाई में गिरी गांव के लोगों ने तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना दी और कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह कुंवर पुलिस दल और ग्रामीणों के साथ युवाओं को बाहर निकालने में जुट गए सभी घायलों को केंट अस्पताल उपचार के लिए लाया गया है बताया जा रहा है एक की मृत्यु हो गई है |

One thought on “पौड़ी गढ़वाल: छात्रों का वाहन खाई में गिरा 1 की मौत 11 घायल, लैंसडौन में सेना भर्ती की परीक्षा थी |”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *