पहाड़ों में हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं ऐसा ही कुछ दर्दनाक हादसा हुआ है पौड़ी जिले में हादसा पौड़ी जिले के हिंडोलाखाल छतियारा- बहेड़ा मोटर मार्ग का बताया जा रहा है जहां ऑल्टो कार में दंपति समेत चार लोग गांव छतियारा के पास जा रहे थे और अचानक उनकी ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई |
गहरी खाई में गिरने से पति पत्नी समेत 2 अन्य लोग घायल हो गए |ग्रामीणों द्वारा मौके पर ही पुलिस प्रशासन को सूचना दे दी गई पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और उन्होंने ग्रामीणों की मदद से गहरी खाई से सभी घायलों को बाहर निकाला और तुरंत ही सीएचसी हिंडोला खाल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान पति- पत्नी की मौके पर ही मृत्यु हो गई और साथ ही दो अन्य घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है , जो 2 लोग घायल हुए हैं उनकी पहचान आदित्य 8 वर्षीय और भगवती प्रसाद के रूप में हुई है | पुलिस प्रशासन ने दोनों पति पत्नी का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और इस घटना को सुनकर पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है |