पौड़ी गढ़वाल से यह खबर सामने आ रही है जहां रिखणीखाल प्रखंड ,ग्राम रतवाड मे पति पत्नी ने खुदकुशी कर दी ,खुदकुशी का कारण आपसी झगड़ा बताया जा रहा है|
जानकारी के अनुसार नरेंद्र सिंह व उनकी पत्नी नीतू देवी कि किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, झगड़ा इतना बढ़ गया कि नीतू देवी घास काटने के बहाने जंगल में चले गई और फिर लौटकर नहीं आई फिर पति नरेंद्र चिंतित होकर जंगल की तरफ अपनी पत्नी को ढूंढने निकल गया पर श्याम होने तक दोनों ही घर वापस नहीं आए |
नरेंद्र सिंह की माता काफी चिंतित हो गई थी उन्होंने गांव वालों के साथ दोनों को ढूंढना शुरू किया काफी समय गुजरा जंगल में दोनों ही नहीं मिले तब जाकर कुछ लड़कों की नजर एक पेड़ पर पड़ी जहां नरेंद्र का शरीर पेड़ से लटका हुआ मिला और कुछ ही दूर पर उनकी पत्नी नीतू भी जमीन पर मृत पड़ी हुई मिली | इस खबर से गांव में मातम पसरा हुआ है दोनों पति पत्नी अपने पीछे दो मासूम लड़कियों को छोड़ गए | गांव के पटवारी ने पुलिस को सूचना दे दी है |