आजकल लोग सोशल मीडिया या यूट्यूब पर फेमस होने के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं वह खुद की मेहनत ना कर कर किसी का भी कंटेंट यूट्यूब या फेसबुक पर डाल रहे हैं पौड़ी से ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है |गढ़ रतन नरेंद्र सिंह नेगी जी ने कुछ समय पहले एक गीत यूट्यूब चैनल पर रिलीज करा जिसका नाम है “क्वी त् बात होलि” इस गाने को यूट्यूब पर 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं | पौड़ी जिले में एक 17 साल के छात्र ने नेगी जी का गीत कॉपी करके अपने यूट्यूब चैनल पर डाल दिया और नेगी जी को धमकी दी कि आप मेरे बैंक अकाउंट में ₹20000 डाल दो नहीं तो मैं बहुत सारी फर्जी यूट्यूब अकाउंट बनाकर आप का गाना उस में डाल दूंगा नेगी जी ने उस छात्र को बहुत समझाया पर छोटी आयु और नासमझ के कारण वह छात्र नहीं समझा , बहुत बार समझाने से जब वह नहीं समझा तो नेगी जी ने साइबर क्राइम का सहारा लिया और साइबर क्राइम मैं उस छात्र की शिकायत कर दी पुलिस ने उस छात्र को पकड़ा और पुलिस स्टेशन में रखा जिसके बाद गढ़ रतन नरेंद्र सिंह नेगी जी ने अपनी दरियादिली दिखाई और छात्र के भविष्य को देखते हुए छात्र से सिर्फ माफीनामा लिखाया और यूट्यूब से वीडियो को डिलीट करवाया और साथ ही पुलिस से अनुरोध किया कि उस छात्र को छोड़ दिया जाए और उस पर कार्रवाई नहीं की जाए | लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी जी ने इस घटना की जानकारी अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर दी |
साइबर क्राइम के जाल में फंसता जा रहा युवा |
आज के दौर में हर किसी को जल्दी फेमस होना है और बहुत सारे पैसे कमाने हैं इसके लिए लोग मेहनत ना कर गलत रास्तों की ओर जा रहे हैं बहुत से लोग किसी का भी अकाउंट हैक कर रहे हैं फिर उसे ब्लैकमेल कर पैसे मांग रहे हैं, जल्दी फेमस के चक्कर में लोग लड़कियों के अकाउंट तक बना रहे हैं और लोगों के कंटेन चुराकर अपने अकाउंट में डाल रहे हैं लोग आजकल मेहनत नहीं करना चाहते वह सोच रहे हैं कहीं से लॉटरी लग जाए और वह मालामाल हो जाएं ,इस वजह से वह साइबर क्राइम की जाल में फंसते जा रहे हैं , इसलिए सभी युवाओं से अनुरोध है कृपया मेहनत करें और मेहनत के दम पर अच्छा कमाए और अपनी वजह से अपने घर वालों को शर्मिंदा ना करें|