उत्तराखंड में बढ़ते नशे को देखकर एस.एस.पी रेणुका देवी पौड़ी गढ़वाल द्वारा जिले में नशे के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया , चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस प्रशासन ने शिवम गुसाईं को हेरिटेज स्कूल के पास 4.50 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा |
जानकारी के मुताबिक शिवम गुसाईं भारतीय सेना का जवान है और शिवम की तैनाती असम में है , शिवम को महंगी गाड़ियों और महंगी चीजों का शौक था जिस वजह से शिवम ने ड्रग्स बेचने का रास्ता चुना , शिवम से पूछताछ पर पता चला वह स्मैक बरेली से लेकर कोटद्वार में स्कूल और कॉलेजों के छात्र को बेचा करता था जिस वजह से शिवम की काफी कमाई होती थी और कमाई के लालच में वह यह काम करता था| शिवम कोटद्वार क्षेत्र का मूल निवासी है शिवम को महंगी गाड़ी लेनी थी जिस वजह से वहां नशे के जंजाल में फस गया और कोटद्वार के छात्रों की जिंदगी बर्बाद करने लगा |
पुलिस प्रशासन द्वारा शिवम के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी फिलहाल पुलिस ने शिवम गुसाईं को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी के खिलाफ बाकी की कार्यवाही कर रही है|