• 17/09/2024 4:39 am

बड़ी खबर : 1 जनवरी से कुछ स्मार्टफोन और आईफोन पर व्हाट्सएप होगा बंद |

अब पुराने एंड्रॉयड फोन और आईफोन पर एक जनवरी से व्हाट्सएप नहीं चलाया जाएगा , ios 9 और 4.0.3 से नीचे वाले ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन पर अब व्हाट्सएप नहीं चलेगा | यह जानकारी व्हाट्सएप ने अपने FAQ पेज के माध्यम से दी है व्हाट्सएप ने जानकारी देते हुए कहा है 1 जनवरी 2020 से ऑपरेटिंग सिस्टम और आई फोन पर व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा ,अगर आपको 1 जनवरी को पहले के तरह ही व्हाट्सएप चलाना है तो आपको 31 दिसंबर से पहले अपने एंड्रॉयड फोन या आईफोन को अपडेट करना पड़ेगा अपडेट करने के बाद ही आपके मोबाइल में व्हाट्सएप चल पाएगा |

1 जनवरी से व्हाट्सएप होगा बंद|

आपका फोन किस ऑपरेटिंग सिस्टम में चलता है ऐसे जाने |

  • अगर आप ANDROID फोन यूज करते हैं तो वह सबसे पहले आपको “SETTING” में जाना होगा फिर आपको “ABOUT PHONE” मैं जाकर अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का पता कर सकते हैं |
  • अगर आप IPHONE यूजर हैं तो आपको सबसे पहले “SETTING” में जाना होगा फिर आपको “GENERAL” का बटन दबाना होगा फिर “INFORMATION” पर जाने पर आपको सिस्टम की डिटेल मिल जाएगी |

किन स्मार्टफोन और आईफोन में नहीं चलेगा व्हाट्सएप |

  • एंड्राइड में SAMSUNG GALAXI S2 ,LG OPTINUS BLACK , HTC DESIRE,MOTOROLA DROID RAZR |
  • आईफोन में IPHONE 4, IPHONE 4S, IPHONE 5S , I PHONE6 और I PHONE6S अगर आपने इनके सिस्टम अपडेट नहीं किए तो इनमें व्हाट्सएप नहीं चलेगा |

जिन लोगों के पास अपडेट करने का ऑप्शन नहीं है उन सभी लोगों को व्हाट्सएप चलाने के लिए नया फोन खरीदना होगा तभी वह 1 जनवरी से व्हाट्सएप पहले की तरह चला पाएंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *