भारत समेत कई अन्य देशों के गूगल ,यूट्यूब और जी-मेल सर्विस डाउन हो गई , दुनिया भर के यूजर्स को कुछ मिनटों के लिए हुई प्रॉब्लम | जी-मेल के अलावा गूगल चैट ,गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स मैं लोगों को आई दिक्कत| लोगों ने सर्वर डाउन होने के बाद #Youtube #Google के साथ लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी पोस्ट की , भारत के साथ यूरोप और एशिया के देशों में इस तरह की की परेशानी सामने आई है |
जैसे ही गूगल को इस परेशानी के बारे में जानकारी मिली गूगल और उनकी टीम तुरंत ही इस एरर को फिक्स करने में काम कर रही है, साथ ही यूट्यूब का सरवर भी डाउन हो गया जिसके वजह से लोगों को यूट्यूब में वीडियो अपलोड करने में परेशानी आई |
सर्विस ठप होने के बाद 54% लोगों ने यूट्यूब नहीं चल पा रहा इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई,75% लोगों ने जीमेल में लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं इसकी शिकायत दर्ज कराई | श्याम के 5:30 बजे गूगल के सरवर में दिक्कत आई करीब 45 मिनट तक सर्वर डाउन होने के बाद ठीक हुआ फिलहाल गूगल का सरवर ठीक हो चुका है अब यह दिक्कत क्यों आई है इसका कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आयाा है |