• 29/03/2024 1:52 pm

रुद्रपुर : जनपद उधमसिंहनगर में खुला साइबर थाना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने शुभारंभ किया |

आजकल के दौर में साइबर अपराध सबसे ज्यादा हो रहे हैं चाहे वो ऑनलाइन ठगी हो या सोशियल साइट से पैसे मांगना हो या किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी हो इन सब की रोकथाम के लिए साइबर अपराध को रोकने के लिए कुमाऊ के लोगों को नए वर्ष मैं यह तोहफा मिला है ,तोहफे के रुप में कुमाऊं परिक्षेत्र को पहला अस्थाई साइबर थाना मिल गया है इस थाने का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर और एसटीएफ के एडिशनल एसपी स्वतंत्र कुमार ने रिबन काट कर किया |

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने साइबर थाने का शुभारंभ किया |

डीजीपी अशोक कुमार के अथक प्रयासों से कुमाऊं परिक्षेत्र में भी साइबर थाना खुल गया इससे पहले उत्तराखंड राज्य में देहरादून में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन स्थापित है, साइबर अपराध के बढ़ते मामले को देखते हुए कुमाऊं परिक्षेत्र में भी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन खोल दीया गया है और इस सब का श्रेया जाता है डीजीपी अशोक कुमार को , इस साइबर पुलिस स्टेशन से आम जनता को काफी राहत मिलेगी |

कुमाऊं में साइबर थाना खोलने के फायदे|

  • थाना खुलने से लोग सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने से डरेंगे |
  • कोई भी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं साइबर पुलिस थाना की वेबसाइट पर|
  • आप लोग थाने पर जाकर भी शिकायत मैनुअली दर्ज करा सकते हैं |
  • कोई भी पीड़ित व्यक्ति बेझिझक अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है |
  • इस साइबर थाने में देहरादून के अनुभवी स्टाफ को नियुक्त किया गया है |
  • सोशल मीडिया से संबंधित जो भी आपराधिक मामले होंगे उसके लिए जिले की पुलिस से मदद ली जाएगी |
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊं परिक्षेत्र रूद्रपुर उत्तराखंड |

उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यहां साइबर थाना खुलने से यहां की जनता को राहत मिलेगी और आम जनता किसी भी वक्त खुद आकर या ऑनलाइन के माध्यम से बिना किसी रोक-टोक के अपनी शिकायत दर्ज करा सकेगी, एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर का कहना था अब साइबर अपराध मामले कहीं हद तक कम हो जाएंगे और अपराधियों के अंदर एक डर का माहौल बना रहेगा और साथ ही उन्होंने डीजीपी अशोक कुमार का भी धन्यवाद किया कि उनके प्रयासों से यहां साइबर पुलिस थाना खुल पाया |

एसटीएफ के एसपी स्वतंत्र कुमार ने बताया थाने में 12 सदस्यों की टीम रहेगी,साइबर थाने के प्रभारी ललित मोहन जोशी को बनाया गया है इनके अलावा दो दरोगा और एक साइबर विशेषज्ञ होंगे साथ ही चार आरक्षी एक चालक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल होंगे |
इस मौके पर एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा, उसी कलेक्ट्रेट नरेश दुर्गापाल, एसटीएफ कुमाऊं प्रभारी एमपी सिंह, एसआईएचएम जोशी, सेवानिवृत्त एसआई डीआर टम्टा शामिल थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *