• 05/10/2024 2:58 pm

रुद्रप्रयाग : केदारनाथ में इस साल नहीं हो पाएगा पुननिर्माण कार्य, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है ड्रीम प्रोजेक्ट |

पीएम नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट रुक गया है केदारनाथ में पुन निर्माण का कार्य कर रही कंपनी वुडस्टोन के प्रभारी मनोज सेमवाल ने बताया भारी बर्फबारी के चलते काम को रोका गया है कपाट बंद होने के बाद बर्फबारी के चलते पुलिस, कर्मचारी और मजदूर वापस लौटे गए जिस वजह से काम को रोका गया केदारनाथ धाम में काफी ठंड है जिस वजह से पुन निर्माण कार्य करना काफी कठिन है ,अब अगले साल ही धाम में दोबारा काम शुरू होगा लगभग 10 मार्च से काम शुरू होगा |

इस साल नहीं हुआ केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण कार्य|

केदारनाथ धाम में करीब 4.5 फीट बर्फ जम चुकी है और जोरदार बर्फबारी हो रही है |केदारनाथ धाम में आदि शंकराचार्य समाधि का कार्य चल रहा था ,20 करोड़ की लागत से बन रही थी शंकराचार्य की समाधि और इस काम को पूरा करने का लक्ष्य था 31 दिसंबर लेकिन भारी बर्फबारी के कारण यह कार्य रुक गया केदारनाथ धाम की पूरी घाटी भारी बर्फबारी से ढकी हुई है जिसमें कोई भी कार्य करना नामुमकिन है वुड स्टोन के मुताबिक यदि इस बीच बर्फ नहीं गिरी तो 15 दिन बाद फिर से केदारनाथ धाम का जायजा लिया जाएगा और अगर बर्फबारी ऐसे ही रहे तो केदारनाथ में कार्य नहीं किया जाएगा, आपको बता दें कि यह कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देश पर केदारनाथ में पूर्ण निर्माण का कार्य चल रहा था यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है |

मनुज गोयल जिलाधिकारी के मुताबिक अब कार्य तभी शुरू होगा जब मौसम से राहत मिलेगी केदारनाथ में फिलहाल अत्यधिक ठंड है जिस वजह से पुन निर्माण का कार्य करना काफी कठिन है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *