ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब होने के कारण 4 गढ़वाल राइफल्स में तैनात अरुण पवार का काफी लंबे समय से इलाज दिल्ली के आरआर अस्पताल में चल रहा था |
अरुण पवार की शादी हो रखी है और उनकी 2 वर्ष की बालिका भी है , शनिवार रात को आरआर अस्पताल में ज्यादा तबीयत खराब होने के कारण अरुण पवार की मृत्यु हो गई ,मृत्यु की जानकारी सुनने के बाद घर में मातम छा रखा है परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है अरुण अपने पीछे परिवार के साथ साथ अपनी 2 साल की बच्ची को भी अकेला छोड़ गए | रविवार सुबह उनका पार्थिव शरीर वाहन के जरिए अकतोली लाया गया जहां पहले से ही मधु गंगा किनारे सारे लोग इकट्ठा थे यहां से शव यात्रा निकाली गई और पूरे सैन्य सम्मान के साथ गढ़वाल राइफल के अरुण पवार का अंतिम संस्कार किया गया |