हादसा कभी बताकर नहीं आता ऐसा ही कुछ हादसा हुआ है चोपता तुंगनाथ में जहां चोपता से तुंगनाथ जाते वक्त 4 दोस्त सेल्फी ले रहे थे तभी अचानक आसमान से बिजली इन चारों पर गिर गई जिसके बाद चारों पर्यटक रास्ते में ही बेहोश हो गए, क्षेत्र के कुछ व्यापारियों ने इन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया तथा पुलिस प्रशासन को सूचना दी |
चारों पर्यटक घूमने के लिए तुंगनाथ चोपता आए थे चारों पर्यटक गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं साथ ही एक युवक के सर पर गंभीर चोट आई है |
आपको बता दें पर्यटकों की पहचान दिनेश सिंह 27 वर्ष जिला रुद्रप्रयाग, मयंक शर्मा 27 वर्ष व सतीश शर्मा 25 वर्ष गाजियाबाद निवासी ,साथ ही चौथे व्यक्ति की पहचान देवेंद्र सिंह 25 वर्ष निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई है|