24 तारीख को HOPE MUSIC INDIA के बैनर तले फुर फुरिया बांद गीत हुआ रिलीज दर्शकों को आ रहा है यह गीत पसंद यूट्यूब पर मचा रहा है धमाल |
फुर फुरिया बौ गीत में कलाकारों ने काफी अच्छा काम किया है आशिका सिद्दीकी, नितिन नेगी और अंकित रावत ने अपने अभिनय से हजारों दर्शकों का दिल जीता है यूट्यूब पर काफी पसंद कर रहे हैं फुर फुरिया बौ को |
आपको बता दें फुर फुरिया बौ गीत को लिखा है “मनमोहन सिंह रावत” ने और इस गीत को प्यारी सी आवाज दी है “नितेश जमलोकी” और Rapper R montz ने साथ ही इस गीत के संगीत को बहुत खूबसूरती से सजाया है कंडवाल ब्रदर्स ने, इस गीत में “आशिका सिद्दीकी” लीड रोल में नजर आएंगी जो कि उत्तराखंड की जानी-मानी अभिनेत्री है और काफी युवा वर्ग इन्हें पसंद करता है| और अभिनेता के रोल में नितिन सिंह नेगी और अंकित रावत आपको वीडियो में दिखाई देंगे जिन्होंने बहुत खूबसूरती से अभिनय किया है , इस वीडियो का डायरेक्शन Rmontz और नितिन सिंह नेगी ने किया है साथ ही KS films ने यह वीडियो बनाई है |
यह वीडियो आप यूट्यूब में HOPE MUSIC INDIA के ऑफिशियल चैनल पर देख सकते हैं |
YOUTUBE LINK – https://youtu.be/U3Dblp7-FmM