हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के द्वारा एक विज्ञप्ति जारी की गई जिसमें दिनांक 09/04/2021 से दिनांक 15/04/2021 तक होने वाली परीक्षाएं कुंभ मेले के चलते स्थगित की गई है |
जानकारी के अनुसार बहुत से ऐसे छात्र हैं जो अन्य राज्यों से परीक्षा देने के लिए श्रीनगर गढ़वाल पहुंचे हैं और कल 9 तारीख को उनकी परीक्षाएं होनी थी जिसके चलते सभी छात्र परेशान हैं छात्रों का कहना है कि अगर विश्वविद्यालय को परीक्षाएं स्थगित करनी थी तो वह 1 हफ्ते पहले विज्ञप्ति जारी करते पर आज 8 तारीख को विश्वविद्यालय द्वारा यह विज्ञप्ति जारी की गई है जबकि सारे छात्र श्रीनगर पहुंच चुके हैं और छात्र परेशान है , विज्ञप्ति में यह लिखा गया था कि छात्र छात्रों की सुरक्षा के लिए यह निर्णय लिया गया है अब जब छात्र विश्वविद्यालय परीक्षा देने के लिए पहुंच चुके हैं तो अब इनकी सुरक्षा कौन करेगा और जो छात्र अन्य राज्यों से ट्रेनों और बसों का किराया देकर परीक्षा के लिए पहुंचे है क्या विश्वविद्यालय इनको किराया वापिस करेगा |
विज्ञप्ति में दी गई जानकारी |
विश्वविद्यालय के वर्ष 2020 21 मुख्य तथा व्यवसायिक पाठ्यक्रम के सभी कक्षाओं के सभी केंद्रों के परीक्षार्थियों को इस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया जाता है कि वर्तमान में जनपद हरिद्वार के अंतर्गत महा कुंभ मेला 2021 का आयोजन किया जा रहा है यह तीनों श्रद्धालुओं का भारी संख्या में आगमन हो ना कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए इस विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में सम्मिलित छात्र छात्राओं की सुरक्षा एवं जिला अधिकारी जनपद हरिद्वार के आदेश का संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय ने निर्णय लिया है कि दिनांक 09/04/2021 से दिनांक 15/04/ 2021 तक होने वाली समस्त पाठ्यक्रम की सभी केंद्रों की परीक्षाएं स्थगित की जाती हैं| स्थगित परीक्षाओं की तिथि अभिलंब विश्वविद्यालय की वेबसाइट hnbgu.ac.in पर जारी कर दी जाएगी| पैरामेडिकल की परीक्षाएं जो कि माननीय उच्च न्यायालय, उत्तराखंड के आदेश अनुसार आयोजित की जा रही है वाह यथावत जारी रहेगी इनका केंद्र एसजीआरआर नर्सिंग कॉलेज ऑफ एजुकेशन देहरादून निर्धारित है दिनांक 14/04/ 2021 की स्थगित परीक्षा की तिथि पूर्व में घोषित की जा चुकी है|