आज सोमवती अमावस्या हरिद्वार में गंगा घाटों पर कम लोग दिखाई दिए ,कोविड के बढ़ते स्तर को देखकर ज्यादा लोग स्नान करने के लिए नहीं आए | सोमवती अमावस्या को अमावस्या के स्नान में प्रमुख माना जाता है इसलिए रविवार से ही लोग हरिद्वार की तरफ आ गए थे, लोग यहां पितरों की आत्म शांति के लिए भी प्रार्थना करते हैं | प्रशासन ने भी कॉविड के खतरे को देखते हुए श्रद्धालुओं से अपील की थी कि बीमार व्यक्ति बुजुर्ग व्यक्ति और छोटे बच्चों को स्नान करने के लिए नहीं लाएं जिससे ज्यादा भीड़ ना हो और स्थिति सामान्य बनी रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके |
पुलिस ने सीमाओं पर शक्ति बड़ा रखी है कोरोना काल में यह दूसरी बार है जब बाहर से आने वाले यात्री हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान कर रहे हैं। जिलाधिकारी सी रवीशंकर और एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने स्नान की तैयारियों को लेकर एक बैठक की और पुलिस प्रशासन के साथ पहले से ही तैयारी कर रखी थी इसके लिए पुलिस प्रशासन ने हर की पैड़ी, सुभाष घाट, अस्थि प्रवाह घाट और कई अन्य जगहों पर पुलिस की ड्यूटीयां रात से ही लगा दी थी | एसएसपी ने क्षेत्र में 10 जोन और 37 सेक्टर में बांटकर पुलिस की तैनाती की है|
कोविड – प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों का पुलिस द्वारा चालान किया जाएगा जिसके लिए पुलिस की 5 टीमें लगा दी गई है | मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया की सोमवती अमावस्या स्नान के लिए कुंभ पुलिस की ड्यूटी भी लगाई गई है इससे आगामी कुंभ को लेकर पुलिस को अनुभव मिलेगा और वह भीड़ पर संतुलन कर सकेंगे |
सोमवती अमावस्या के स्नान के लिए प्रशासन ने 10 पुलिस उपाधीक्षक, 11 निरीक्षक, 50 उप निरीक्षक, 12 महिला उप निरीक्षक, 22 मुख्य आरक्षी, 220 आरक्षी, 47 महिला आरक्षी, एक टीएसआई, सात हेड कांस्टेबल, 17 कांस्टेबल, 15 एलआईयू कर्मी, एक टीम डॉग स्क्वॉड, दो टीम घुड़सवार पुलिस, तीन टीमों में 13 जल पुलिस कर्मी, पांच कंपनी पीएसी तैनात है।