दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस की बोगी में अचानक आग लग गई ट्रेन में बैठे यात्री घबरा गए सभी यात्री इधर-उधर भागने लगे ,यह हादसा तब हुआ जब ट्रेन रायवाला और कांसरो रेलवे स्टेशन के बीच पटरी में दौड़ रही थी |
फिलहाल हादसे में किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ है सभी यात्री सुरक्षित हैं साथ ही आग को बुझाने का प्रयास चल रहा है मौके पर रेलवे और जीआरपी के अधिकारी मौजूद है |
जिस बोगी में आग लगी है उस बोगी को ट्रेन से अलग कर दिया है और आग पर काबू की कोशिश की जा रही है | शनिवार को यहां शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली से देहरादून के लिए चली थी इस शताब्दी एक्सप्रेस में 316 यात्री सवार थे यह 12 सवारी कोच थी बताया जा रहा है ट्रेन में शॉर्ट सर्किट होने से ट्रेन की C5 कोच में अचानक आग लग गई जिससे लोको पायलट की सूझबूझ से जंगल के बीच में ही ट्रेन को रोकना पड़ा और C5 कोच के यात्रियों को दूसरे कोच में सुरक्षित भेजा गया यह घटना आज दोपहर 12:50 की बताई जा रही है | देहरादून रेलवे स्टेशन पर सभी स्वास्थ्य कर्मी पुलिसकर्मी और एंबुलेंस तैयार है |