आज महाशिवरात्रि के दिन हरिद्वार कुंभ का पहला शाही स्नान होगा ,आम श्रद्धालुओं के लिए 7:00 बजे तक का समय है स्नान का उसके बाद पौड़ी क्षेत्र को खाली करवा लिया जाएगा जिसके बाद सभी घाटों की अच्छी तरीके से सफाई की जाएगी साथ ही यात्रीगण और आम जनमानस के आगमन पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा |
सुबह 7:00 बजे के बाद से नागा साधु करेंगे शाही स्नान इसके बाद जूना अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा किन्नर अखाड़ा ,आहान अखाड़ा करीब 11:00 बजे करेंगे शाही स्नान |
हरिद्वार में सुबह 4:00 बजे से ही भक्तों की भीड़ जमा हो गई है लगभग हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया है | कुंभ में आने वाले लोगों के लिए एस ओ पी भी जारी की गई जिसमें 72 घंटे की नेगेटिव rt-pcr रिपोर्ट आपको उत्तराखंड सरकार के पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवानी होगी साथ ही आपको रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद जो ई -पास आपके मोबाइल में आएगा उसे दिखा कर आप हरिद्वार में प्रवेश कर सकते हैं और शाही स्नान कर सकते हैं |