आजकल के रिश्तो का कोई भरोसा नहीं कब कोई पीठ पीछे खंजर घोप जाए , उत्तराखंड से एक ऐसी ही घटना सामने आई है जहां एक युवक नौकरी की तलाश में हल्द्वानी अपने दोस्त के घर आया और अपने दोस्त के यहां 3 दिन रुका और चौथे ही दिन अपनी दोस्त की पत्नी को लेकर फरार हो गया और अपने दोस्त की शादीशुदा जिंदगी तबाह कर दी |
यह घटना भोटिया पड़ाव क्षेत्र की है जहां एक ऑटो चालक युवक किराए पर अपने परिवार के साथ रहता था दोनों का एक छोटा बेटा भी है 15 फरवरी को दोस्त उधम सिंह नगर के किच्छा से ऑटो चालक के घर आया और यहां 3 दिन तक रुका ऑटो चालक युवक ने खातिरदारी में कोई कसर नहीं छोड़ी पर ऑटो चालक युवक को क्या पता था की दोस्त उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा दोस्त 17 फरवरी को ऑटो चालक युवक की पत्नी को लेकर फरार तो हुआ साथ ही 6 तोले सोने की चेन और कुछ नगदी भी साथ ले गया , ऑटो चालक युवक ने पुलिस में केस दर्ज करा दिया है पुलिस फरार युवक और पत्नी की तलाश कर रही है |