अगर देखा जाए तो हर वर्ष ऐसी घटनाएं देखने को मिलती है जिससे पूरा समाज शर्मसार हो जाता है और महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर देता है ऐसा ही कुछ शर्मसार मामला सामने आया है हल्द्वानी से जहां 12 मार्च को पिता ने अपनी 14 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म कर पिता और बेटी के रिश्ते को शर्मसार किया |
पीड़िता बच्ची हल्द्वानी स्थित टीपीनगर क्षेत्र में परिवार के साथ रहती है 2013 में बच्ची की मां का देहांत हो गया और उसके बाद सारी देखभाल का जिम्मा उसके पिता पर आ गया जहां एक तरफ पिता ने अपनी बच्ची को पढ़ा लिखा कर उसको मजबूत और कामयाब इंसान बनाना था वहां इस पिता ने अपनी बेटी पर ही नियत खराब कर दी और अपनी बेटी को ही बुरी नजरों से देखने लगा और दुष्कर्म करने का मौका ढूंढने लगा ,12 मार्च को यह घटना बच्ची ने अपने चाचा और अपने परिवार वालों को बताई परिवार वालों को जब यहां घटना पता चली सब आश्चर्यचकित हो गए और तुरंत चाचा ने बच्ची के पिता के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी |
एसएस हाई मंगल सिंह ने पोक्सो एक्ट के तहत पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है और साथ ही जल्द सजा देने का आश्वासन दिया है | ऐसे लोग समाज में रहने के लायक नहीं है |