लालकुआं में ग्रामीण वाशी हाथियों के आतंक से इन दिनों काफी परेशान हो रखे हैं |हाथियों ने लालकुआं के समीपवर्ती क्षेत्र हल्दुचौड़ के दर्जनों गांव में आतंक मचा रखा है| किसानों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के नेतृत्व में वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त से मुलाकात कर हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल का कहना है हाथी दिन दोपहर गांव में घुसकर घरों को तहस-नहस कर रहे हैं और फसलों को बर्बाद कर रहे हैं साथ ही ग्रामीणों पर जानलेवा हमला भी कर रहे हैं इसलिए वन विभाग को तुरंत ही कोई ठोस कदम उठाना चाहिए जिससे ग्रामीण और उनकी फसलें सुरक्षित रह सके |
हाथी फसलों की तरफ अपना रुख इस वजह से करते हैं क्योंकि यहां पर गन्ने की फसल बड़े पैमाने में होती है और साथ ही आगे और धान भी होता है इसी वजह से हाथियों का यहां आना जाना होता है, ग्रामीण जब भी हाथियों को भगाने के लिए खेत में आते हैं तो हाथी आक्रोशित होकर उनकी फसलें और उनके घर तहस-नहस कर देते हैं ऐसी घटनाएं आम बात हो चुकी है अब देखना यह है कि वन संरक्षक इस पर क्या कड़ा कदम उठाते हैं |
वन संरक्षक जीवन चंद्र जोशी द्वारा जल्द ही प्रभावित क्षेत्रों में सोलर फेंसिंग वायर लगाने की बात कही है और उन्होंने कहा है कि वन विभाग की टीम लगातार गश्त लगाने के साथ जंगलों से हाथियों को भगाने में प्रयासरत है|