• 28/03/2024 10:06 pm

उत्तराखंड : उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, पहाड़ी क्षेत्रों में बढ़ेगी ठंड |

उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है पिछले कुछ दिनों से मैदानी जिलों में कोहरे ने दस्तक दी है | आज से अगले 4 दिन के लिए कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है | केदारनाथ ,बद्रीनाथ ,गंगोत्री ,यमुनोत्री ,हरसिल और औली सहित सभी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात शुरू हो गया है और बर्फ की मोटी चादर जम गई है | मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार तापमान में तेजी से गिरावट आ सकती है और ठंड बढ़ने के आसार हैं | चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी यहां ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ पड़ सकती है | 8 और 9 दिसंबर को मौसम खराब होने की आशंका है और 10 दिसंबर से मौसम में राहत मिलने लग जाएगी | प्रदेश में जिस हिसाब से कड़ाके की ठंड पड़ी है और मौसम ने करवट बदली है इससे साफ प्रतीत होता है कि इस साल बर्फबारी जमकर पड़ने वाली है , 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में हिमपात के अनुसार बने हुए हैं, ऊंचाई वाले स्थानों पर जबरदस्त हिमपात हो रहा है | कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले भी पढ़ रहे हैं और बिजली गिरने के आसार भी बहुत हैं |

उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, पहाड़ी क्षेत्रों में बढ़ेगी ठंड |

रवि की फसल बोने वाले किसानों किसानों को अपनी फसल को लेकर चिंता हो रही थी, लेकिन एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है तो किसानों के चेहरों पर हल्की मुस्कुराहट देखने को मिल रही है | मौसम के बदलते रुख पर आम लोगों का कहना है कि कोरोना के संक्रमण से राहत मिलेगी बारिश नहीं होने से सिग्नल बीमारियां जैसे बुखार और सर्दी संबंधित बीमारियां ज्यादा हो रही थी बारिश होने के बाद अब यह कम हो जाएंगी और लोगों को राहत मिलेगी |

मौसम केंद्र निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में बर्फ बारी के कारण काफी ठंड हो सकती है | 8 और 9 दिसंबर को ऊपरी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी होगी और अगले कुछ समय के लिए पहाड़ी क्षेत्रों में पाला और मैदानी इलाकों में कोरा देखा जा सकता है | ऐसे वक्त में बुजुर्ग और बच्चे ठंड से बचाव करें और बीमारियों से बचे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *