• 29/03/2024 1:09 am

देहरादून : आज से उत्तराखंड में कॉलेज शुरू , बाहरी राज्यों से आने वाले छात्रों का कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य |

आज उत्तराखंड में डीएवी, डीबीएस ,एसजीआरआर और एमकेपी कॉलेज की प्रैक्टिकल की कक्षाएं शुरू कर दी हैं 15 दिसंबर यानी आज मंगलवार को उच्च शिक्षण संस्थान खुलने जा रहे हैं, फिलहाल थ्योरी वाली क्लासेज ऑनलाइन ही चलेंगी , कॉलेज प्रशासन ने सैनिटाइजेशन के साथ-साथ सारी तैयारी कर ली है | उच्च शिक्षा निदेशक डॉ कुमकुम ने बताया कि कॉलेजों में सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी को नियमों का सख्ती से पालन करना होगा और बिना मास्क के कॉलेज में किसी को एंट्री नहीं मिलेगी और साथ ही सभी विश्वविद्यालय कॉलेज को शासन की ओर से एसओपी दी जा चुकी है |

आज से उत्तराखंड में कॉलेज शुरू |

कॉलेज में आने के लिए छात्रों को अपने अभिभावकों से लिखित में अनुमति लेनी होगी साथ ही कॉलेज में बिना मास्क के किसी भी छात्र की एंट्री नहीं होगी, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सभी छात्रों को करना होगा और साथ ही एक एक सीट छोड़कर सभी छात्र बैठेंगे, कॉलेजों में फिलहाल थ्योरी क्लासेस नहीं चलेंगी ,थ्योरी क्लासेज सिर्फ ऑनलाइन ही चलेंगे बाकी प्रैक्टिकल वाले छात्र ही कॉलेज आएंगे |दूसरे राज्यों से आने वाले छात्रों को कॉलेज में प्रवेश के लिए अपनी कोरोना रिपोर्ट लानी होगी बिना कोरोना रिपोर्ट के किसी को भी कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा हालांकि उत्तराखंड के छात्रों को इससे राहत दे दी गई है वे बिना कोरोना रिपोर्ट के कॉलेज में प्रवेश कर सकते हैं |
डीएवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना ने बताया की सुबह 8:00 से 11:00 बजे तक कला और वाणिज्य की प्रैक्टिकल क्लास होगी, इसके अलावा 11:15 से दोपहर 2:00 बजे तक विज्ञान और लाॅ की क्लास चलेगी | एमकेपी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ रेखा खरे ने बताया की कॉलेज की कक्षाएं सुबह 9:30 बजे से चलेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा और सारे छात्र एक एक सीट छोड़ कर बैठेंगे और साथ ही डीबीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डीसी पांडे ने बताया कि हम छात्रों को आधी आधी संख्या में बुलाएंगे और पूरा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे बिना मास्क के किसी भी छात्र को क्लास में बैठाया नहीं जाएगा |

One thought on “देहरादून : आज से उत्तराखंड में कॉलेज शुरू , बाहरी राज्यों से आने वाले छात्रों का कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य |”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *