व्हाट्सएप ने अपनी 2021 न्यू पॉलिसी जारी की है जिसमें आप तभी व्हाट्सएप यूज़ कर पाएंगे जब आप इस न्यू पॉलिसी को एक्सेप्ट करेंगे अगर आपने व्हाट्सएप की न्यू पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं की तो आपका अकाउंट 8 फरवरी के बाद बंद हो जाएगा और आप किसी से भी चैट नहीं कर पाएंगे |
आइए जानते हैं क्या है व्हाट्सएप 2021 न्यू पॉलिसी ?
व्हाट्सएप ने जो अपनी न्यू 2021 पॉलिसी लॉन्च की है उसमें यूजर के मोबाइल पर कभी भी एक पॉपअप आएगा जिसे यूजर को एक्सेप्ट करना होगा यह पॉप अप व्हाट्सएप के नए टर्म एंड कंडीशन पॉलिसी है अगर आप इस पॉपअप को सहमति देंगे तभी आप व्हाट्सएप यूज़ कर पाएंगे नहीं तो 8 फरवरी 2021 से आपका व्हाट्सएप बंद हो जाएगा |
आपकी व्हाट्सएप डिटेल्स फेसबुक पर शेयर होगी |
नई व्हाट्सएप 2021 पॉलिसी में बताया गया है कि किस तरह व्हाट्सएप आप की डिटेल्स फेसबुक पर शेयर करता है आपको बता दें कंपनी थर्ड पार्टी ऐप द्वारा पहले भी व्हाट्सएप का डाटा फेसबुक के साथ शेयर करती थी पर अब वह न्यू पॉलिसी के जरिए आप की सहमति लेगी और अगर आप सहमति देंगे तभी आप व्हाट्सएप यूज कर पाएंगे और अगर आप सहमति नहीं देंगे तो आपका अकाउंट 8 फरवरी 2021 से बंद हो जाएगा| कंपनी ने पॉलिसी में कहां है आप व्हाट्सएप में जो भी अपलोड सबमिट और मैसेज भेजते हैं या फिर आपके पास जो मैसेज आते हैं उनको यूज ,रीप्रोड्यूस ,डिस्ट्रीब्यूटर और डिस्प्ले के लिए दुनिया भर में नॉन एक्सक्लूसिव, रॉयल्टी फ्री, सबलीसेंसेबल और ट्रांसफरेबल लाइसेंस दिया जाता है | भारत में लगभग 40 करोड से ज्यादा लोग व्हाट्सएप यूज करते हैं |