• 21/09/2023 2:48 pm

Breaking : Uk से आने वाली सभी फ्लाइट पर 31 दिसंबर तक रोक |

कोरोनावायरस को लेकर ब्रिटेन से एक खबर आई है इस खबर ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है,कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन को लेकर फिर से वही स्थिति बनने लगी है जैसे कोरोना के शुरुआत में थी |मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने फैसला लिया है कि यूके से भारत आने वाली सभी फ्लाइट्स पर 31 दिसंबर तक के लिए रोक लगा दी गई है | नागरिक उड़यंन ने जानकारी दी जो भी यात्री 22 दिसंबर को 23.59 बजे से पहले भारत पहुंच रहे हैं उन्हें भारत पहुंचने पर rt-pcr टेस्ट करवाना होगा. इससे पहले कनाडा, फ्रांस ,जर्मनी इटली, सऊदी अरब समेत कई देशों ने यूके से आने वाली फ्लाइट पर बैन लगा दिया है |
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी ट्वीट करके बताया है यूके से आने वाली सभी फ्लाइट को अगले 72 घंटों के लिए प्रतिबंध लगाया जाएगा |

यूके से आने वाली सभी फ्लाइट 31 दिसंबर तक बंद |

ज्यादातर देशों ने हालात को ध्यान में रखते हुए रोक लगाई है लेकिन आगे फ्लाइट कब तक बंद रहेगी यह वायरस के संक्रमण के बढ़ने पर निर्भर करेगा, फ्रांस ने रविवार रात से 48 घंटों के लिए ब्रिटेन से सभी तरह की यात्रा पर रोक लगा दी है, जर्मनी ने भी ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है और साथ ही नीदरलैंड ने भी इस साल के अंत तक ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट पर रोक लगा दी है |

यूके में ‘बेकाबू’ है ये नया स्‍ट्रेन :
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 19 दिसंबर को घोषणा की थी कि वायरस के नये वैरिएंट के फैलने की क्षमता 70 प्रतिशत ज्यादा हो सकती है। उनके स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने कहा कि नया वैरिएंट ‘नियंत्रण से बाहर’ है। यह खबर आते ही सऊदी अरब और कई यूरोपीय देशों- इटली, बेल्जियम, फ्रांस और नीदरलैंड ने यूके से आने और जाने वाली फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया था।

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा सरकार अलर्ट पर है पिछले 1 साल में आप सभी ने देखा ,हमने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी उचित कदम उठाए हैं. हम जानते हैं कि क्या करना जरूरी है, अगर आप मुझसे पूछेंगे तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *