कोविड-19 के नियमों का पालन कर भारी बारिश में शनिवार को भारतीय सैन्य अकैडमी (IMA) पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया | परेड में अंतिम पद भरते ही भारतीय सेना के हिस्सा बने 325 नौजवान ,इसके साथ ही 70 विदेशी क्रेडिट भी पास आउट हुए, ‘भारत माता तेरी कसम तेरे रक्षक बनेंगे हम’ आईएमए गीत पर कदमताल करते जैंटलमैन कैडेट जैसे ही ड्रिल स्क्वायर पर पहुंचे वहां लोगों ने उनका स्वागत किया |
सुबह 08 बजकर 45 मिनट पर मार्कर्स कॉल के साथ परेड का आगाज हुआ। कंपनी सार्जेट मेजर अभिनव कुटलेरिया, सोनू शर्मा, नागवेंद्र सिंह रंधावा, अक्षत कौशल, नदीम अहमद वानी व रोहित शर्मा ने ड्रिल स्क्वायर पर अपनी-अपनी जगह ली।08 बजकर 50 मिनट पर एडवांस कॉल के साथ ही छाती ताने देश के भावी कर्णधार असीम हिम्मत और हौसले के साथ परेड के लिए पहुंचे। इसके बाद परेड कमांडर माजी गिरिधर ने ड्रिल स्क्वायर पर जगह ली। कैडेट्स की शानदार मार्चपास्ट से दर्शक दीर्घा में बैठा हर एक शख्स मंत्रमुग्ध हो गया।
कैडेटों को ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए उप सेना प्रमुख ने सम्मान से नवाजा वतनदीप सिंधु को स्वार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया, माजी गिरधर को स्वर्ण ,निदेश सिंह यादव को रजत व शेखर काका को कांस्य पदक मिला | जसमिंदर पाल सिंह सिद्धू ने सिल्वर मेडल (टीजी) हासिल किया। तंदिन दोरजी सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट चुने गए। चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ बैनर कैसिनो कंपनी को मिला। इस दौरान आईएमए कमान्डेंट ले. जनरल हरिंदर सिंह, डिप्टी कमान्डेंट मेजर जनरल जगजीत सिंह मंगत समेत कई सैन्य अधिकारी मौजूद थे।
कोरोना के चलते पासिंग आउट परेड में हर तरीके की एहतियात बरती गई परेड के दौरान शारीरिक दूरी बनाए रखी और सारे नियमों का पालन किया गया पैसे हर एक मार्चिंग दस्ते में 10 कैडेट एक लाइन में होते हैं पर इनकी संख्या आठ रखी गई सभी सैन्य अधिकारी और जेंटलमैन कैडेटों ने भी मास्क पहन रखा था |