हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविध्यालय श्रीनगर गढ़वाल की एकेडमिक काउंसिल ने फैसला लिया है कि यू. जी. और पी. जी. दोनों के प्रथम सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्र सेशनल परीक्षा के आधार पर अगले सेमेस्टर में प्रमोट कर दिए जाएंगे।
बता दें हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविध्यालय श्रीनगर गढ़वाल कोरोना महामारी के कारण परीक्षा आयोजित नहीं कर पाया और परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था जिसके बाद विश्वविध्यालय द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रथम सेमेस्टर के छात्र दूसरे सेमेस्टर के प्रमोट कर दिए जाएंगे।
वहीं अन्य सेमेस्टर की परीक्षा के लिए अगस्त से सितम्बर माह के बीच फैसला लिया जाएगा की परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा ।