उत्तराखंड गंगोत्री हॉट सीट से भाजपा के सुरेश चौहान आगे चल रहे हैं आपको बता दें उत्तरकाशी जनपद की तीनों विधानसभा सीटों की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो गयी थी , दोनों पार्टी के कार्यकर्ता हर्षोल्लास के साथ जीत का दावा कर रहे हैं अब देखना यह होगा उत्तराखंड की गंगोत्री विधानसभा की हॉट सीट से कौन विजय होता है!
प्रथम राउंड में कौन आगे ?
1-भाजपा प्रत्याशी – सुरेश चौहान 1242 वोट !
2-कांग्रेस प्रत्याशी – विजयपाल सजवाण 1071 वोट!
3- आप प्रत्याशी – कर्नल अजयकोठियाल 178 वोट!
उत्तराखंड में BJP अपनी धमाकेदार बढ़त बढ़ा रही है लगभग 46 सीटों पर BJP आगे चल रही है साथ ही कांग्रेस ने 21 सीटों पर बढ़त बना रखी है और अन्य दल तीन सीटों पर चल रही है अब देखना ये होगा उत्तराखंड की सत्ता किसको मिलेगी !