अव्वल रही मेहलचौरी से किरन बाल वर्ग में बनी चैंपियन Gauchar Sports news
चमोली जिले के गौचर में संकुल स्तरीय (जिला स्तरीय) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन गौचर की अध्यक्षा जी द्वारा किया गया, जिसमे की जिले के सभी विद्या मंदिर के बच्चों ने भाग लिया और बच्चे दूर – दूर से पहुंचे इस दौरान जोशीमठ, कर्णप्रयाग, गौचर, थराली, सिमली, गैरसैंण, मेहलचौरी,नंद प्रयाग घाट के विद्यालयों ने भाग लिया।
वहीं जोशीमठ जैसे दुर्गम इलाकों से बच्चे सुबह 4 बजे ही चले और रात को पहुंचे।
मेहनती हैं छात्रा
इस दौरान प्रतियोगिता में बाल वर्ग में प्रथम और किशोर में तृतीय सरस्वती विद्या मंदिर मेहलचौरी रहा, वहीं कक्षा 9 की बालिका किरन बाल वर्ग में चैंपियन रही आपको बता दें किरन जो की बाल वर्ग में चैंपियन रही किरन के पिता पेशे से ट्रैक सूट सिलते हैं और पूर्व में विद्या मंदिर में शिक्षक भी रहे हैं उन्होंने बालिका के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त की और कहा कि बालिका को दौड़ने का बहुत शौक है।
साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने भी किरन को ढेर सारी बधाई प्रदान की है।