श्रीनगर गढ़वाल : बुधवार शाम 6:00 बजे यह घटना बताई जा रही है जहां दो बच्चे बिलकेदार गधेरे में नहाते वक्त डूब गए |
बिलकेदार गधेरे मैं नहाते वक्त दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई बताया जा रहा है बुधवार शाम को दोनों बच्चे घर से निकले थे खेलने के लिए, खेलने के बहाने देर शाम 6:00 बजे वह बिलकेदार गधेरे में नहाने चले गए, पानी का जलस्तर ज्यादा होने के कारण दोनों बच्चे नहाते वक्त वहीं डूब गए जब बच्चे देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो घर वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी , पुलिस इन बच्चों की ढूंढ में निकल गई,काफी खोजबीन के बाद पुलिस को पता चला वह बिलकेदार गधेरे में नहाने गए थे जहां रात पुलिस ने खोजबीन की और दोनों बच्चों के शव को तालाब से बाहर निकाला ।
जैसे ही घर वालों को दोनों बच्चों की मृत्यु का पता चला पूरा परिवार सदमे में है कृपया पानी का जलस्तर आजकल काफी बड़ा है कृपया करके आसपास नदी में नहाने से बचें और स्वयं को बचाएं।
Cheers