एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट द्वारा 6/02/2021 को नशे के खिलाफ एक सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसमें एसएसपी ने एसओजी अल्मोड़ा की टीम के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया गया जिसमें अल्मोड़ा बेजती राय हल्द्वानी रोड के पास एक युवक हड़बड़ाहट में पुलिस को देखकर भागने लगा जिसको देखते ही पुलिस ने युवक को पकड़ लिया तलाशी करने पर पुलिस ने युवक से 105.60 ग्राम स्मैक बरामद की स्मैक लगभग 11 लाख की बताई जा रही है |
मौके पर पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा माथुर सिंह रावत वहीं उपस्थित थे जिन्होंने कार्यवाही करते हुए इस स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर दिया, युवक का नाम नादिर खान बताया जा रहा है यह किसी नावेद नाम के लड़के से स्मैक खरीदता था और फिर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर स्कूली छात्रों को बेचा करता था नादिर खान युवाओं को इस जाल में फंसाया करता था |नादिर खान के पकड़े जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक कुमायूं परीक्षेत्र ने तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 5000 और 2500 के नगद पुरस्कार देने की घोषणा की|स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 नीरज भाकुनी एसओजी ,उ0नि0 ओमप्रकाश नेगी प्रभारी चौकी धारानौला, का0 दिनेश नगरकोटी एसओजी ,का0 मनमोहन एसओजी, का0 भूपेन्द्र पाल एसओजी और विजय आगरी कोतवाली अल्मोड़ा मौजूद रहे|