• 02/12/2024 12:23 pm

उत्तराखंड : जोशीमठ ग्लेशियर हादसे में 19 लोगों के शव बरामद हुए, आपदा में लापता व्यक्तियों का विवरण, पढ़ें पूरी खबर |

जोशीमठ ग्लेशियर हादसा रविवार सुबह लगभग 10:00 बजे के आसपास हुआ जिससे ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट और तपोवन पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए जिससे वहां काम कर रहे लोग लापता हो गए| सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन ने तुरंत नदी किनारे इलाकों को अलर्ट किया साथ ही एसडीआरएफ, आइटीबीपी ,आर्मी के जवान रेस्क्यू के लिए तुरंत पहुंच गए | प्रशासन टीम ने 25 लोगों को सही सलामत रेस्क्यू कर दिया था जिसमें 12 तपोवन से और 13 रेणी से रेस्क्यू हुए थे जबकि 19 लोगों के शव अलग-अलग जगह से बरामद हुए हैं | वही लगभग अभी 202 लोग लापता बताए जा रहे हैं|

उत्तराखंड जोशीमठ ग्लेशियर हादसे में 19 लोगों के शव बरामद हुए |

आपदा में लापता व्यक्तियों का विवरण|

1- ऋत्विक कंपनी – 21
2- ऋत्विक की सहयोगी – 100
3-H.C.C कंपनी – 03
4- ओम मेटल – 21
5- तपोवन गांव – 02
6- रिंगी गांव- 02
7- ऋषि गंगा कंपनी-46
8- कचौगांव -02
9- रेणी गांव-05
10- कुल योग – 202

ग्लेशियर टूटने से नीति घाटी को जोड़ने वाला पुल बह गया जिस वजह से 6,7 गांव का संपर्क टूट गया जिसमें गहर गांव, भंगयूलगांव, रैणी पल्ली गांव, लाता, सुरईथोटा गांव, तोलमा गांव, फगरासू गांव शामिल है|

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जानकारी दी घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है फिलहाल जेसीबी मशीन से टनल का मलवा हटाया जा रहा है ,पोकलैंड मशीन एक्स वेटर यहां पहुंच गए हैं साथी ही पुल टूटने की वजह से जिन लोगों से संपर्क टूट गया है वहां खाने की सामग्री और पानी की बोतलें पहुंचाई जा रही है |जो भी लोग प्रभावित क्षेत्रों में फंसे हुए हैं और उनको किसी भी तरह की मदद चाहिए तो वह आपदा परिचालन केंद्र के नंबर 9557444486 तथा सीएम हेल्पलाइन नंबर 1905 पर संपर्क कर सकते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *