• 17/09/2024 4:15 am

ऋषिकेश : शिवाजी नगर इलाके में दो सांडों की लड़ाई में मासूम बच्चे की मौत |

ऋषिकेश से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां 2 सांडो की लड़ाई के बीच एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है यह हादसा ऋषिकेश के शिवाजी नगर इलाके गली नंबर 34 में हुआ है |

जानकारी के अनुसार एक बच्चा घर के बाहर खेल रहा था तभी अचानक दो सांडों के बीच लड़ाई हो गई और दोनों सांडों के बीच यह मासूम बच्चा आ गया बच्चा बहुत चीखा चिल्लाया आसपास के लोगों ने बच्चे को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह उन सांडो के बीच से उस बच्चे को बाहर नहीं निकाल पाए जिस वजह से बच्चे की मौके पर ही मृत्यु हो गई |

इस बच्चे का परिवार हाल ही में ऋषिकेश शिफ्ट हुआ था बच्चे के पिता का नाम बृजेश है जो अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ शिवाजी नगर इलाके में रहने आए थे बृजेश ऑटो चालक हैं , घटना के बाद से ही घर में मातम पसरा हुआ है और मां का रो रो कर बुरा हाल है स्थानीय लोगों ने नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया साथ ही स्थानीय लोगों ने नगर निगम को पशुओं को पकड़ने के लिए चेतावनी दी |

2 thoughts on “ऋषिकेश : शिवाजी नगर इलाके में दो सांडों की लड़ाई में मासूम बच्चे की मौत |”
  1. Hi there! I know this is somewhat off topic but I was wondering which blog platform are you using for this website? I’m getting fed up of WordPress because I’ve had problems with hackers and I’m looking at alternatives for another platform. I would be awesome if you could point me in the direction of a good platform.

  2. Thank you for your own efforts on this blog. My mother enjoys going through research and it is obvious why. Most of us hear all concerning the lively medium you offer very useful techniques via your blog and cause contribution from others on this subject matter then our child is understanding a lot of things. Have fun with the remaining portion of the new year. You’re conducting a tremendous job.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *