• 02/12/2024 2:12 pm

हरिद्वार : शाही स्नान के लिए शटल सेवा की 700 बसें गंगा घाटों तक चलेंगी ,अब पैदल नहीं चलेंगे श्रद्धालु |

महाकुंभ में किसी भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो और सभी श्रद्धालु गंगा घाटों तक सुरक्षित पहुंचे इसके लिए सरकार द्वारा 12 से 14 अप्रैल को शटल सेवा की 700 बसें गंगा घाटों तक चलेगी अब किसी भी श्रद्धालुओं को पैदल नहीं चलना होगा इन बसों का संचालन मेला पुलिस करेगी |

आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल ने बताया महाकुंभ में एक ही जगह ज्यादा भीड़ भाड़ ना हो और सारे श्रद्धालु आराम से गंगा घाटों तक पहुंच जाएं इसके लिए ऑटो और ई-रिक्शा का संचालन बंद कर दिया है जिससे कहीं पर भी जाम ना लगे और सभी यात्री सुरक्षित शाही स्नान कर सकें , शटल सेवा की 700 बसें श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशन व पार्किंगौं से घाटों पर ले जाएंगे और फिर स्नान के बाद उन सभी श्रद्धालुओं को वापस भी छोड़ेंगी इन सभी बसों का संचालन मेला पुलिस करेगी साथ ही आईजी कुंभ मेले के निर्देश पर इन सभी बसों का रूट निर्धारित किया जाएगा |

700 बसें जीपीएस से होंगी लेस |
शटल सेवा की 700 बसे जो गंगा घाटों पर चलेंगे उन सभी में जीपीएस लगवाया जाएगा जिससे मेला पुलिस को हर बस की लोकेशन पता चल सके जिससे जाम वगैरा की दिक्कत ना आए साथ ही उत्तराखंड परिवहन निगम के जो भी इन बसों को चलाएंगे उनके नाम और उनके मोबाइल नंबर और साथ ही उनका रजिस्ट्रेशन सब मांगा गया है | सभी श्रद्धालुओं से यह अपील की गई है कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें |

5 thoughts on “हरिद्वार : शाही स्नान के लिए शटल सेवा की 700 बसें गंगा घाटों तक चलेंगी ,अब पैदल नहीं चलेंगे श्रद्धालु |”
  1. I do agree with all the ideas you’ve presented in your post. They’re really convincing and will definitely work. Still, the posts are too short for novices. Could you please extend them a little from next time? Thanks for the post.

  2. It’s actually a cool and helpful piece of information. I’m glad that you shared this helpful info with us. Please keep us up to date like this. Thanks for sharing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *